Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में करवा चौथ की रात को घर में जमीन पर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को एक सांप ने डंस दिया। गंभीर हालत में मां और उसके दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की मौत हो गई। एक ही घर में तीन लोगों की मौत से गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया। मां और उसेक मासूम के बच्चों के शव देख हर किसी की आंखों से आंसू बह रहे थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गढ़मुक्तेश्वर तहसील के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी रिंकू जाटव मजदूर कर परिवार का पालन पोषण करता है। रिंकू के परिवार में उसकी पत्नी पूनम, बेटी साक्षी और बेटे कनिष्क के साथ रहता है। करवा चौथ की रात को पूनम अपने दोनों बच्चों के साथ रोजमर्रा की तरह फर्श पर सो रही थी। अचानक देर रात बच्चों की जोरदार चीख निकली। चीख सुनते ही पूनम की आंख खुल गई।
आनन फानन में वह उठी तो उसने देखा कि चादर के पास एक कोबरा सांप बैठा और उसके हिलने पर उसे भी डस लिया। सांप डसने के नाली के रास्ते चला गया। पत्नी और बच्चों की चीख सेनुकर रिंकू भी उठ गया। रिंकू ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर लगी लोगों की भीड़ (Hapur)
एक ही परिवार के तीन लोगों की सांप के काटने से मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और गांव में हर ओर मातम छा गया। इस किसी की आंखे नम हो गई थी। लोग इस घटना को लेकर दिन भर चर्चा करते रहे।
आर्थिक मदद का दिया आश्वासन (Hapur)
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि सांप के काटने मां और उससे दो बच्चों की मौत हो गई। दीपावली से पूर्व एक घर में तीन मौत होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने अफसरों से पीड़ित परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग की है। अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि नियमानुसार हर संभव मदद कराई जाएगी।