Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एनसीसी तथा सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के तहत 1/38 काॅय उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण की तथा रैली निकाली।
शपथ ली (Hapur)
एसएसवी पीजी कॉलेज, हापुड़ के एएनओ लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आज “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चंद्र सिंह, डीन प्रोफेसर संगीता अग्रवाल तथा महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर सुदर्शन त्यागी ने एनसीसी के कैडेट्स के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण की।
रैली का किया शुभारंभ (Hapur)
प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर एनसीसी की रैली का शुभारंभ किया। रैली के दौरान कैडेट्स ने आम जनता को सड़क सुरक्षा के उपाय तथा उसके फायदे के बारे में अवगत कराया, साथ ही यह भी बताया कि यदि हम सड़क सुरक्षा के उपाय नहीं अपनाते हैं तो उससे हमारी जन और धन की कितनी हानि होती है। इस अवसर पर एनसीसी की रैली का दायित्व वरुण सैनी, विदुषी व दीपक रावत आदि ने संभाला।