Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान सफलता मिली है। पुलिस ने एक छोटा हाथी में पशुओं के अवशेष लेकर आ रहे दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवशेष, मांस और पशुओं की खाल दो छुरी, एक मसकरा बरामद किया गया है। आरोपियों से बरामद मांस को पुलिस ने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस टीम बुलंदशहर रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध हालत में एक छोटा हाथी बुलंदशहर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया तो आरोपी चितौली रोड की ओर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर चितौली रोड पर स्थित एक ट्यूबवैल के पास रोक लिया। छोटा हाथी सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
होटलों पर करते थे मांस की सप्लाई (Hapur)
पुलिस ने छोटा हाथी सवार सिकंदरगेट निवासी इरसाद और आमिर को गिरफ्तार किया है। छोटा हाथी में भैस प्रजाति का मांस, पशुओं के अवशेष और खाल बरामद की है। बरामद मांस आदि के सैंपल लेने के लिए मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह होटलों पर मांस की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।