Wednesday, April 16, 2025

Hapur विकास के पंख लगाकर दौड़ेंगा हापुड़, मास्टर प्लान 2031 से गढ़-ब्रजघाट का होगा विकास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) नया साल 2025 हापुड़ जिले के विकास के लिए अहम साबित होगा। मास्टर प्लान 2031 के तहत दूसरे चरण में गढ़ ब्रजघाट क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगें। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य में भी हापुड़ को नई परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।

धरातल पर उतरेंगे कई प्रोजेक्ट (Hapur )

मास्टर प्लान 2031 के तहत हापुड़ पिलखुवा क्षेत्र में गतिविधियां शुरू हो गई हैं। दूसरे चरण में गढ़ और ब्रजघाट क्षेत्र में आवासीय, पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। भेजे गए प्रस्ताव के बाद दो साल के अंदर कार्यदायी संस्था नियुक्त कर दी जाएगी। यह संस्था इन्वेस्टर्स समिट में आए प्रस्तावों के आधार पर यहां बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का काम करेगी। इस क्षेत्र में कुल 143.39 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को विकास की गतिविधियों को लिए चिन्हित किया गया है। करीब सात हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की फाइलें मास्टर प्लॉन के इंतजार में अटकी हुई हैं।

गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा पूरा (Hapur )

इसके साथ गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण नवंबर 2025 में पूरा कर लिया जाएगा। जबकि 500 करोड़ की लागत से गंगा पर बन रहा पुल भी अगले चार से पांच महीने में बनकर पूरा हो जाएगा। गढ़-मेरठ हाईवे 709 भी 955 करोड़ से बन रहा है, अधिकारियों का दावा है कि यह जुलाई 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलेंगी ये उपलब्धियां (Hapur )

नए साल में दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में 50 बेड की क्रिटिकल केयर और डायलिसिस यूनिट की सौगात मिलेगी। क्रिटिकल केयर यूनिट मई तक बनकर तैयार हो जाएगी। जबकि डायलिसिस यूनिट के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। दोनों योजनाओं पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर, सीएचसी में स्टाफ की भी नियुक्ति होगी, जिसके लिए पत्राचार जारी है।

पीएम श्री स्कूलों में पढ़ेंगे छात्र-(Hapur )

बेसिक शिक्षा विभाग जिले में दस पीएम श्री स्कूल चालू कराएगा। इसके लिए प्रथम चरण में ट्याला, नया गांव, हिम्मतनगर, हिम्मतपुर, हसुपुर, गढ़ प्रथम, लठीरा, अहमदपुर, बझैड़ा कला में स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि इन गांवों में पूर्व से ही चल रहे परिषदीय स्कूलों को पीएम श्री विद्यालयों में बदला जाएगा। जिनमें छात्रों को आधुनिक शिक्षा, खेलकूद की गतिविधियों का लाभ मिलेगा।

40 करोड़ के बिजनेस प्लान से सुधरेगी बिजली व्यवस्था (Hapur )

जिले में दूसरा बिजनेस प्लान चालू हो गया है, पहले प्लान में 20 करोड़ से कार्य हुए हैं, जो अभी चालू हैं। दूसरे प्लान में भी उतनी ही राशि से बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों की बदली, वीसीबी मशीनों को बदलने का कार्य होगा। उपभोक्ताओं को इन कार्यों के चलते निर्बाध सप्लाई मिल सकेगी।

Hapur विकास के पंख लगाकर दौड़ेंगा हापुड़, मास्टर प्लान 2031 से गढ़-ब्रजघाट का होगा विकास Hapur विकास के पंख लगाकर दौड़ेंगा हापुड़, मास्टर प्लान 2031 से गढ़-ब्रजघाट का होगा विकास Hapur विकास के पंख लगाकर दौड़ेंगा हापुड़, मास्टर प्लान 2031 से गढ़-ब्रजघाट का होगा विकास

ad--
ad–
add
add
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles