Khabarwala 24 News Hapur: हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में यहां महावीर मंडप पर सिलाई मशीन वितरित की गई।
सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं
मंडल अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं। इस पुनीत कार्य से प्राप्त सुख अवर्णनीय है सचिव अर्चना कंसल ने कहा सेवा कार्य हमेशा ही हम सभी को उत्साहित एवं आनंदित कर देते हैं। पूनम गुप्ता ने कहा इस तरह के कार्य हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर ,आराधना बाजपेयी, अर्चना कंसल,पूनम गुप्ता,ममता अग्रवाल,आभा गोयल,डा सुनीता शर्मा,अनीता गुप्ता,आशा भटनागर,विनीता चौधरी,बीना वर्मा,निर्मल,शारदा,शशि सिंघल,मंजू,संतोष शर्मा,प्रमिला,नीलम,नीना,उषा ,डा प्रेमलता तिवारी,सुनिताशर्मा,मधु गर्ग,सिमरन गोयल का सहयोग सराहनीय रहा