Khabarwala 24 News Hapur: Hapur वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन और स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस खतरनाक बीमारी से निपटने की तैयारियों को शुरू कर दिया है। बीमारी पर नजर रखने के लिए 373 निगरानी समितियों के साथ-साथ 72 सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। अस्पतालों में मंकीपॉक्स से संबंधित लक्षण वाले मरीजों के आने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना देने का भी निर्देश जारी किया गया है।
जिले में फिलहाल इस बीमारी का कोई मामला नहीं (Hapur)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि इस बीमारी की चपेट में आने से मरीज के शरीर पर असाधारण छाले वाले दाने पड़ जाते हैं। तेज बुखार के साथ तेज दर्द और थकान का महसूस होना भी इसका प्रमुख लक्षण हैं। जिले में संचालित आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र और पीपीसी को मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। इस बीमारी का फिलहाल कोई मामला नहीं है, फिर भी सतर्कता बेहद आवश्यक है। सावधानी से इस बीमारी को दूर किया जा सकता है।
टीम अस्पतालों से संपर्क बनाकर रखेंगी (Hapur)
सीएमओ ने बताया कि सर्विलांस टीम अस्पतालों के साथ संपर्क बनाकर रखेंगी। मंकीपॉक्स के लक्षण वाले मरीजों के तत्काल सैंपल एकत्र किए जाएंगे और उन्हें लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके अलावा निगरानी समितियां गांवों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। मंकीपॉक्स के लक्षण वाले मरीज के बारे में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।
क्या हैं इस बीमारी से बचाव (Hapur)
मंकी पाक्स के लक्षण को पहचानें और लक्षण वाले व्यक्ति से दूरी बनाएं।
सफाई का अधिक ध्यान रखें और हाथों को बार-बार साफ करते रहें।
संक्रमित जीवनसाथी के साथ शारीरिक संबंध न बनाएं।
अपने चिकित्सक से संपर्क करें और टीकाकरण अवश्य कराएं।