Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ रोड पर दो अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। आरोप है कि आग और बॉयोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के मानक को पूरा किए अस्पताल चल रहे थे। इसके साथ ही कुछ को नोटिस जारी किया है।
एसीएमओ डॉ.प्रवीण शर्मा ने बताया कि मेरठ रोड पर ब्लूम हॉस्पिटल और प्रिया हॉस्पिटल ने नवीनीकरण के लिए पंजीकरण किया था। उस समय फायर की एनओसी, बॉयो मेडिकल वेस्टेज के निस्तारण की स्थिति को स्पष्ट करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन समय मिलने के बावजूद दोनों अस्पतालों ने कोई मानक पूरा नहीं किया। अस्पताल में अकुशल स्टाफ से ही चिकित्सा सुविधा दिलायी जा रही थी।
दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराएं रोगी (Hapur)
शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर, दोनों ही अस्पतालों को सील कर दिया। इन अस्पतालों में चार मरीज भर्ती थे, जिन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करा दिया गया। वहीं, फायर समेत कई अन्य एनओसी नहीं होने के मामले में विभाग की ओर से कुछ अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं।
अभियान रहेगा जारी (Hapur)
अस्पतालों को सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरठ रोड पर ब्लूम और प्रिया हॉस्पिटल को मानक पूरे नहीं करने पर सील कर दिया गया है। मानकों का हर हाल में पालन कराया जाएगा। डॉ.सुनील त्यागी, सीएमओ।