Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर डीएम कार्यालय में तैनात एक महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कानों के कुंडल छीन कर बदमाश फरार हो गया। पीड़िता ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मामले की जानकारी दी। जिस पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार डीएम कार्यालय में कुसुमलता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। तहसील में बने सरकारी आवास में वह परिवार के साथ रहती हैं। शनिवार की सुबह को वह डीएम आफिस के लिए घर से रिक्शा में सवार होकर निकली। जैसे ही वह दिल्ली रोड पर कलेक्ट्रेट मार्ग पर पहुंची तो एक व्यक्ति वहां पहुंचा और कानों के कुंडल छीनकर फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (Hapur)
किसी तरह वह कलेक्ट्रट पहुंची और वहां मौजूद कर्मचारियों को घटना के बारे में जानकारी दी। जिस पर तुरंत कोतवाली पुलिस को वारदात को लेकर सूचना दी गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला टप्पेबाजी का लग रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जाएगी।-