Saturday, April 26, 2025

Hapur मुख्यमंत्री योगी 27 अप्रैल को हापुड़ में, गंगा एक्सप्रेसवे का करेंगे निरीक्षण, अधिकारिक कार्यक्रम का अफसर कर रहे इंतजार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे और उस पर बन रहे गंगा पुल का निरीक्षण करने हापुड़ आ सकते हैं। उनका यह दौरा प्रस्तावित है, जिसमें वह एक्सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेंगे। शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दीं। अधिकारियों ने एक्सप्रेसवे, हैलीपैड, और आवागमन के मार्गों का निरीक्षण किया। वहीं अफसरों का कहना है कि अभी अधिकारिक कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है।

सीएम और पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट

गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण प्रथम चरण में प्रयागराज से मेरठ तक किया जा रहा है, जो हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर गुजरता है। गढ़मुक्तेश्वर के भदस्याना-आलमनगर क्षेत्र में गंगा नदी पर पुल बनाया जा रहा है, जो एक्सप्रेसवे को संभल क्षेत्र में गंगा के दूसरी ओर ले जाता है। इस परियोजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है, जहां उद्योग और व्यवसाय स्थापित होंगे। पहले सीएम का कार्य 28 अप्रैल को बताया जा रहा था, लेकिन अब 27 अप्रैल का बताया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि अधिकारिक कार्यक्रम आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

तैयारी में जुटे अफसर

पुलिस व प्रशासन के अफसरों को मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना मिली तो आनन फानन में अधिकारियों ने तुरंत तैयारियां शुरू कीं। मुख्यमंत्री गंगा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ आलमनगर-भदस्याना क्षेत्र में बन रहे गंगा पुल का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इस दौरे से निर्माण कार्य में तेजी और किसानों की समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीडीओ हिमांशु गौतम, एसडीएम साक्षी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

add
add

Hapur मुख्यमंत्री योगी 27 अप्रैल को हापुड़ में, गंगा एक्सप्रेसवे का करेंगे निरीक्षण, अधिकारिक कार्यक्रम का अफसर कर रहे इंतजार Hapur मुख्यमंत्री योगी 27 अप्रैल को हापुड़ में, गंगा एक्सप्रेसवे का करेंगे निरीक्षण, अधिकारिक कार्यक्रम का अफसर कर रहे इंतजार

Hapur
Hapur

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles