Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान को हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और अपमानित करने वाला बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रपति से यह की मांग
ज्ञापन में बताया गया कि एक जुलाई को संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने जो बयान दिया वह हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द कर मुकदमा दर्ज कराने के स्पीकर को निर्देश दिया जाए।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर करणी सेना जिला अध्यक्ष सुधीर तोमर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बादत राणा, अखित भारतीय विद्यार्थी परिषद से मोहित तोमर, धर्म जागरण सह प्रान्त परियोजना प्रमुख सन्दीप तोमर, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, जनसंख्या फाउंडेशन के राजेंद्र गुर्जर ज्ञानेंद्र रामा, उमेश राघव, दीपक शर्मा, पवन तोमर, संजय तिवारी, कृष्ण शर्मा, कृष्ण पंवार, टुक्कीराम गर्ग, चेतन चौहान, रमेश चौहान, हरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।