Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में जवाहर गंज मैडिकल मार्केट में होली मिलन समारोह मनाया गया।
पटका पहनाकर किया स्वागत (Hapur)
समारोह के मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक हेमेनदर चौधरी ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव गुडलक ने की समारोह मे सभी कैमिस्टों ने मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक व एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया ।
हर्बल रंगों से खेलें होली (Hapur)
औषधि निरीक्षक ने भी सभी कैमिस्टों को पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने सभी कैमिस्टों को होली की शुभकामनाएं दी ओर कहा कि
होली का त्योहार रंगों का त्योहार है । सभी आपसी मन मुटाव त्याग सभी खुशी ख़ुशी होली का त्योहार मनाए। औषधि निरीक्षक हेमेन्दर चौधरी ने सभी को शुभकामनाएं दी। कैमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करके हर्बल युक्त रंगों से होली खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर राजेंद्र गुर्जर, योगेश त्यागी चेयरमैन, कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण अग्रवाल,योगेश शर्मा संरक्षक .शिवकुमार प्रधान,दीपक पारासर,मुकेश गर्ग,शिवम चौहान,संतोष कुमार,मुकेश कोरी, धीरज शर्मा,कैलाश मैडिकल,दीपक कुमार,सहित बड़ी संख्या में कैमिस्ट उपस्थित रहे।

