Wednesday, December 25, 2024

Hapur गृहमंत्री के बयान से बिफरे कांग्रेस पदाधिकारी, निकाला पैदल मार्च

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur : Hapur संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ देश के गृहमंत्री द्वारा अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मेरठ तिराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। जहां से पैदल मार्च निकाल वह नगर पालिका स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए गृहमंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग की।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

मंगलवार को कांग्रेस के पदाधिकारी मेरठ तिराहा पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। जहां पर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले देश की सबसे बड़ी संसद में गृहमंत्री द्वारा देश के संविधान निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित डाक्टर भीमराव अंबेडकर पर बेहद ही अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी की गई। जिससे देश के लोगों और बाबा साहब में अपनी आस्था रखने वाले लोगों को काफी ठेस पहुंची हैं। कांग्रेसी बाबा साहब के विचारों, सिद्धांतों और उनके आदर्शों को मानने वाले लोग हैं। उनके प्रति देश के करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास है। इस टिप्पणी की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है।

निकाला गया पैदल मार्च (Hapur)

बाबा साहब की प्रतिमा पर एकत्रित होने के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नगर पालिका स्थित एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और गृहमंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग की गई।

यह रहे मौजूद (Hapur)

पैदल मार्च और ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक गजराज सिंह, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, विनोद कर्दम, यशपाल ढिल्लो, सुखपाल गौतम, भरतलाल शर्मा, अरविंद शर्मा, विक्की शर्मा, जस्सा सिंह, मोमीन खां, चौधरी शौकीन आदि मौजूद रहे।

add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles