Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पंजाबी सभा समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में पंजाबी समाज का नाम रोशन करने वाली हाई स्कूल की छात्राओं को कलेक्टर गंज स्थित गुरुद्वारे में सम्मानित किया गया।
पंजाबी सभा के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया वर्ष 2023/24 की हाई स्कूल परीक्षा में सनवी खरबंदा 97 प्रतिशत, महिमा ढींगरा 94 प्रतिशत, रिया सेठी 94 प्रतिशत, कनिका अरोड़ा 93 प्रतिशत अंक नंबर प्राप्त कर स्कूल, जनपद के साथ साथ समाज का नाम रोशन किया है। छात्राओं का उत्साह वर्धन करने के लिए पंजाबी सभा समिति की ओर से कलेक्टर गंज स्थित गुरुद्वारे में इन छात्रायों को शील्ड, पुरस्कार व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि पंजाबी सभा समिति समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी, जिससे की बच्चों का मनोबल बढ़ सके। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
यह रहे मौजूद (Hapur)
पंजाबी सभा समिति की ओर से सभा के पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर, सरजीत सिंह चावला (सचिव), कमलदीप अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), लेखराज अनेजा, सरदार हरविंदर सिंह, कपिल मुंजाल, यशपाल तनेजा, यशु ढींगरा, एकता तरीका आदि मौजूद थे।