Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में पिलखुवा विकास क्षेत्र में बुधवार को एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी सीपी त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में एक स्थान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। अवैध निर्माण करने वालों में प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अफरा तफरी मची रही।
यहां की गई कार्रवाई (Hapur)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने धौलाना रोड पर ग्राम खेड़ा सब्जी मंडी पर विभोर कुमार का 85 वर्ग मीटर व्यवसायिक भवन, ग्राम खेड़ा में नीरज का 80 वर्ग मीटर व्यवसायिक भवन को सील कर दिया। दोनों निर्माण कार्यों का मानचित्र प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नहीं थी।
टीम में यह रहे शामिल (Hapur)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम में प्रभारी प्रवर्तन भवान सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता सुभाष चंद चौबे, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, जितेंद्र नाथ दूबे एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
सचिव ने दी चेतावनी (Hapur)
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए ।