Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली क्षेत्र के एक गांव दादरी स्थित मायके में रह रही विवाहिता पर घर में घुसकर पति व उसके दो साथियों जानलेवा हमला कर दिया। महिला को बचाने आए उसके भाई व पिता को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मारपीट में महिला, उसके पिता व भाई घायल हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उसके पति व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पीड़िता ने कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी गौरव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही प्रार्थनी का पति शराब पीकर आये दिन बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट करता रहता था।
प्रार्थनी के मायके वालो द्वारा कई बार पीड़िता के पति को समझाया गया परन्तु उसके बाद भी प्रार्थनी का पति बाज आने को तैयार नहीं है तथा दिनाक 13-5-2024 की सुबह करीब 5 बजे भी प्रार्थनी के पति ने शराब पीकर प्रार्थनी व प्रार्थनी के पुत्र के साथ बिना वजह मारपीट की जिसकी सूचना पीड़िता ने अपने मायके दी । तब पीड़िता का भाई उसे उसके मायके ग्राम दादरी थाना हापुड नगर जिला हापुड ले आया।
घर में घुसकर की मारपीट (Hapur)
पीड़िता ने बताया कि 14 मई की रात करीब 10 बजे पीड़िता का पति गौरव शराब पीकर अपने साथ दो अज्ञात व्यक्तियों को लेकर उसके मायके घर के अन्दर घुस आया तथा बिना बात के उसके साथ गाली गलौज कर दी। पीड़िता ने पति से गाली देने को मना किया तो आरोपी पति ने उसके साथ लात घुसो से मारपीट शुरू कर दी। जब पीड़िता का भाई अमरदीप व पिता सुदेश पाल उसे बचाने आए तो पीड़िता के पति और उसके साथियों ने उसके साथ व उसके पति व भाई को मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
कोतवाली पुलिस ने ग्राम दादरी निवासी चीनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।