Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में एक दंपती व उसकी 18 वर्षीय पुत्री की जहरीला पदार्थ थाने से उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो बैंक लोन की वसूली से परेशान होकर जहर खाकर अपनी जान दी है। संजीव की उपचार के दौरान गुलावठी के एक अस्पताल में और पत्नी और पुत्री की मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है।
किस्त जमा नहीं कर पाया (Hapur)
जानकारी के अनुसार गांव सपनावत निवासी संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती, पुत्री पायल, पुत्र रिंकू व पिंटू के साथ रहता थे। कुछ समय पहले बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने निजी बैंक से कुछ रुपए का लोन लिया था। आरोप है कि लोन स्वीकृत होने के समय पीड़ित जो रुपए देने बताए गए थे वह उसने नहीं दिए गए। कुछ रुपयों को लोन दिलाने वाले एजेंट ने कमीशन के तौर पर अपने रख लिया था। आर्थिक स्थिति खराब होने के चले संजीव बैंक की किस्त समय पर नहीं दे पा रहे थे।
उपचार के दौरान मौत हो गई (Hapur)
ग्रामीणों ने बताया कि जिसके बाद बैंक के एजेंट आए-दिन उसके घर आकर किस्त जमा करने का दबाव बनाते थे। बताया गया कि 31 अगस्त की देर रात बैंक एजेंट संजीव राणा के घर पहुंचे और किस्त जमा करने के लिए कहा गया। इस दौरान संजीव राणा अपनी पत्नी व पुत्री के घर पर मौजूद थे। आरोप है कि 31 की देर रात संजीव राणा उसकी पत्नी प्रेमवती व पुत्री पायल ने जहर खा लिया।
अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम (Hapur)
ग्राम सपनावत में जिस समय दंपती व उसकी पुत्री ने जहर खाया उस समय संजीव के पुत्र रिंकू व पिंटू घर पर नहीं थे। दंपती व उनकी पुत्री के जहर खाने की सूचना पर ग्रामीणों ने उन्हें जिला मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रविवार दोपहर को संजीव राणा दम तोड़ दिया। जबकि, रविवार देर रात प्रेमवती व उसकी पुत्री पायल की मौत हो गई। एक साथ परिवार के तीन लोगों के बाद स्वजन ही नहीं बल्कि, ग्रामीणों में भी मातम छा गया है।
पिता का किया अंतिम संस्कार, पुत्री व माता का शव गांव पहुंचा- (Hapur)
संजीव राणा की मौत के बाद रविवार शाम परिजन व ग्रामीणों की मौजूदगी में उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, सोमवार सुबह उसकी पत्नी प्रेमवती व पायल का शव गांव में पहुंचा। शव के पहुंचते की परिजन में कोहराम मच गया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे।
तीन मौत होने से गांव में शोक (Hapur)
एक ही परिवार की तीन मौत होने से गांव सपनावत में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला, हर कोई इस मामले की चर्चा करता दिख रहा था।
पुलिस कर रही मामले की जांच (Hapur)
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है।