Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिलेभर के निजी चिकित्सक शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे। अस्पतालों में ओपीडी नहीं चलेगी, सिर्फ आपात सेवाएं ही जारी रहेंगी। शहर में घटना के विरोध में पैदल मार्च भी निकाला जाएगा।
चिकित्सकों पर देशभर में बढ़ रहे हैं हमले (Hapur)
आईएमए की सचिव डाक्टर विमलेश शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों पर देशभर में हमले बढ़ रहे हैं। ऐसे माहौल में काम करना आसान नहीं है। मरीज को बेहतर उपचार देने और उसकी जान बचाने के लिए चिकित्सक हर संभव कोशिश करते हैं, फिर भी कोलकाता जैसी घटनाएं मनोबल तोड़ती हैं। सरकार को इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना की निंदा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 17 अगस्त को निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रहेगी। सिर्फ आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी।
काली पट्टी बांधकर निकालेंगे पैदल मार्च (Hapur)
आईएमए के पदाधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत के विरोध में जिलेभर के चिकित्सक शनिवार सुबह 11 बजे फ्रीगंज रोड से काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकालेंगे। टाऊन हॉल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एकत्र होकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कुल मिलाकर प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद रहने से चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ा सकती है।