Hapur khabarwala 24 News Hapur: (अमजद खान) आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक व कुचेसर चौकी इंचार्ज मनीष बालियान समेत पुलिस टीम ने देर शाम को हाईवे पर भैंसा बुग्गियों का चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस टीम ने किसानों को दिशा निर्देश दिए की पशुओं को शराब पिलाकर कोई भैंसा दौड़ नहीं की जाएगी । इस तरह की कोई दौड़ अगर हाइवे पर मिला तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसएचओ बाबूगढ़ सुनीता मलिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर किसानों द्वारा पशुओं को शराब पिलाकर किसी भी तरह की दौड़ नही लगाई जाएगी ऐसा कोई किसान करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। भैंसा दौड़ न करने को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है।