Friday, April 4, 2025

Hapur हाउस टैक्स वृद्धि को लेकर नगर पालिका में हुई हंगामेदार बैठक, नहीं निकला कोई निर्णय, 4 मार्च को फिर होगी बैठक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर पालिका परिषद द्वारा जलकर और गृहकर बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को लेकर पालिका अधिकारियों और शहर के गणमान्य लोगों और व्यापारी नेताओं की हंगामेदार बैठक हुई। व्यापारी नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में टैक्स नहीं बढ़ने दिया जाएगा। जब 2013 में टैक्स बढ़ चुका है तो फिर क्यों बढ़ाया जा रहा है। इसको लेकर सड़क से लेकर नगर पालिका और न्यायालय तक जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी। जरूरत पड़ने पर शहर भी बंद करा दिया जाएगा।

नगर पालिका शहरवासियों को सुविधा कुछ नहीं दे रही है। आवारा कुत्ते, बंदर और पशुओं के आतंक, जर्जर सड़क, दूषित पेयजल आदि से लाखों लोग परेशान हैं, ऊपर से टैक्स बढ़ाया जा रहा है।आज की बैठक हंगामेदार लेकिन बनतीजा रही। आगामी बैठक चार मार्च को होगी।

टैक्स वृद्धि नहीं होगी बर्दाश्त (Hapur)

नगर पालिका परिषद के सभागार में ईओ और डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि किसी भी हाल में टैक्स को नहीं बढ़ने दिया जाए। नगर पालिका के अधिकारी शहरवासियों के हितों को ध्यान में रख बेहतर सुविधा तो दे नहीं रही और टैक्स के बोझ से दबाना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लाखों शहरवासियों का भी हाल में उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

Hapur---
Hapur—

हाउस टैक्स बढ़ाया तो होगा शहर बंद (Hapur)

व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी कहते हैं कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश की हर नगर पालिका में एक सा टैक्स हो। लेकिन वह यह भूल जाते है कि करीब आठ साल पहले जीएसटी लागू करते समय सरकार ने कहा था कि एक देश एक टैक्स के लिए जीएसटी लाया गया है। लेकिन आज भी व्यापारी व आम जनता विभिन्न प्रकार के जीएसटी स्लैबों का भुगतान कर रही है। यह उत्पीड़न नहीं तो क्या है हाउस टैक्स बढ़ोत्तरी हापुड़ की जनता के लिए फांसी का फंदा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि इसे लागू करने का प्रयास किया गया तो जनता को साथ लेकर जोरदार आंदोलन कर शहर बंद करा दिया जाएगा।

Hapur--
Hapur–

जिंदगी बोझ न बन जाए यारो…(Hapur)

व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल ने कहा कि 2013 में जो टैक्स लगा है, आज तक उससे नहीं बच पाए। उन्होंने कहा कि जैसे एक गाना है जिंदगी बोझ न बन जाए यारो, एेसी ही प्रापर्टी बोझ बन गई है। चाणाक्य ने भी कहा था कि कर उस हिसाब से लगाना चाहिए जिससे जनता पर भार न पड़े। प्रोपर्टी खरीदने पर आज सबसे पहले देखा जा रहा है कि हाउस टैक्स कितना लगेगा। अगर इसी तरह जल्द जल्द टैक्स लगते रहे तो व्यापारी बर्बाद हो जाएगा।

Hapur
Hapur

टैक्स वृद्धि बर्दाश्त नहीं होगी (Hapur)

हापुड़ स्माॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि 2013 की टैक्स की लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई। ऊपर से अब एक नया टैक्स लगाया जा रहा है। इस टैक्स को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहरवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए टैक्स पर निर्णय लिया जाए।

टैक्स में दी जाए राहत (Hapur)

व्यापारी नेता राजीव गर्ग ने कहा कि इस प्रस्ताव को बोर्ड मीटिंग में भी रखा जाए। उन्होंने कहा कि कल ही दिल्ली एमसीडी ने मध्यम और छोटे वर्ग के लोगों हाउस टैक्स माफ कर दिया है। यूपी में टैक्स को बढ़ाया जा रहा है। शहरवासियों को एक भी पार्किंग की सुविधा पालिका की ओर से नहीं दी गई। अन्य व्यवस्थाओं का भी बुरा हाल है। ऊपर से टैक्स बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

2013 के बढ़े टैक्स का लोग आज तक भुगत रहे खामियाजा (Hapur)

हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने कहा कि 2013 में नगर परिषद ने 40 साल बाद टैक्स में वृद्धि की थी। जिसका खामियाजा आज तक लोग भुगत रहे हैं। बुलंदशहर नगर पालिका ने आज तक टैक्स नहीं बढ़ाया। 2013 में पालिका ने 100-100 गुना तक टैक्स बढ़ा दिया था। अब दोबारा से टैक्स वृद्धि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहाजहांपुर में व्यापारियों और पालिका अधिकारियों के बीच 10 प्रतिशत टैक्स बढ़ने का समझौता हुआ है। मंदिर, धर्मशाला को कर मुक्त रखा जाता है, लेकिन पालिका यहां भी टैक्स लगाने का प्रयास किया जा रहा है। व्यवयासिक भवन के टैक्स में कोई छूट नहीं दी गई। पहले ही व्यापारी टैक्स की मार से परेशान है। अगर टैक्स कर होगा तो पालिका में सब जमा करेंगे और पालिका की आय भी बढ़ेगी।

सभी सभासदों का टैक्स बढ़ाने का विरोध (Hapur)

सभासद विकास दयाल ने कहा कि सभी सभासद टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में है। किसी भी हाल में इस प्रस्ताव को बोर्ड से पास नहीं होने दिया जाएगा। सिदार्थ नगर को भगवानपुरी से हटाकर मलिन बस्ती लज्जापुरी में जोड़ा जाए। शहरवासियों को बंदर, कुत्तों से राहत दिलाने के साथ साथ बेहतर सफाई, सड़क और पानी की सुविधा दिलाई जाए।

hapur------
hapur——

टैक्स लगाने में भेदभाव (Hapur)

हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन के मंत्री विकास गर्ग ने कहा कि प्रदेश भर की सभी नगर पालिकाओं ने वार्डों के हिसाब से टैक्स लगाया जा रहा है, यहां मोहल्लों के हिसाब से टैक्स लगाने की सूचना अखबारों में प्रकाशित कराई गई है। यह कहां का न्याय है। दवा व्यापारी इसका विरोध करते हैं।

टैक्स न बढ़ाया जाए (Hapur)

एसएसवी कालेज के पूर्व मंत्री सुरेश चंद संपादक ने नगर पालिका द्वारा जारी अखबार के विज्ञापन में की गई अनेक खामियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि टैक्स किसी भी हाल में न बढ़ाया जाए। इसके लिए अगर न्यायालय की शरण में जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।

यह रहे मौजूद (Hapur)

यह अवसर पर मनीष मक्खन, अरुण चीनी वाले, विमल सरीन, सचिन जिंदल, विमेश गोयल, सभासद रोहताश यादव, सभासद नितिन पाराशर, मुकेश कोरी, रविंद्र गुप्ता बैंक वाले, मोहन शाह, मूलचंद गुप्ता, संजय डाबर, मनमोहन छाबड़ा, सुभाष चंद शर्मा समेत अनेक शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

add
add
Hapur
Hapur

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी