khabarwala 24 News Hapur: Hapur दिल्ली रोड के उद्यमियों को बड़ी राहत मिली है। अब यहां के उद्यमियों को 24 घंटे बिजली मिल सकेगी। विद्युत निगम ने दिल्ली रोड की फैक्ट्रियों के लिए इंडस्ट्रीयल फीडर पास कर दिया है। इस फीडर के लिए हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने काफी मेहनत की थी, जो अब सफल हो गई है। इसको लेकर अधीक्षण अभियंता का उद्यमियों ने आभार व्यक्त किया।
उद्यमियों के साथ साथ अन्य उपभोक्तओं को भी मिलेगा लाभ (Hapur)
दिल्ली रोड पर फैक्ट्रियों के लिए अलग इंडस्ट्रीयल फीडर पास होने के बाद जहां उद्यमियों को लाभ मिलेगा और बार बार कटौती के कारण प्रोडेक्शन में दिक्कत नहीं होगा। इसके साथ साथ दिल्ली रोड बिजली घर के फीडरों पर लोड कम होने से घरेलू उपभोक्तों को भी परेशानी का सामना न करना पड़ेगा।
वर्षों की मेहनत हुई सफल (Hapur)
हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के चैंयरमैन विजय कुमार अग्रवाल (रविंद्र आयल मिल वाले) रविनदृ आयल ने व हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने वर्षों तक इस इंडस्ट्रीयल फीडर की विद्युत निगम के अफसरों, प्रशासनिक अफसरों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष आवाज उठाई थी जो अब जाकर सफल हुई है।