Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाने में तैनात एक दरोगा पिछले करीब दो माह से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जनपद के कपूरपुर थाने में तैनात दरोगा नागसेन आनंद के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप में महिला थाने में एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि ग्राम ताहरपुर जनपद जालौन निवासी दरोगा ने उससे 17 सितम्बर 2023 से बात करना शुरू थी। उससे मिलने भी आया था। 17 सितम्बर और 21 मार्च को उसे ओरई (जौलान ) के एक होटल में ले गया था और उससे शादी करने का वायदा कर संबंध बनाए थे।
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए (Hapur)
26 अप्रैल 2024 को पीड़िता को हापुड़ के कपुरपुर थाने के पास ग्राम डाहाना में स्थित अपने कमरे में सात दिन रखा था और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। 27 अप्रैल को उसे सपनावत मंदिर ले गया था, जहां शादी का वादा किया था। 29 अप्रैल 2024 को अपनी बहन के यहां पर नोएडा ले गया । इसके बाद भी समय समय पर उसके शादी का झांसा देते हुए संबंध बनाए। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
कुर्की की कार्रवाई का नोटिस हो चुका था चस्पा (Hapur)
दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने दरोगा को निलंबित कर दिया था और उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पिछले करीब दो माह से दरोगा फरार चल रहा था। महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने पिछले दिनों आरोपी दरोगा के घर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया था। महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि आरोपी दरोगा नागसेन आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।