Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनता की सुरक्षा के लिए खाकी के रौब में चूर पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा ने कार की ई-रिक्शा से टक्कर होने पर एक महिला के थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं अंटी से पिस्टल निकालकर कर महिला को डराया।यह घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की संज्ञान लेते हुए एसपी ज्ञानेंजय सिंह ने दरोगा को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें पुलिस लाइन में तैनात दरोगा (एपी) शेर सिंह ई-रिक्शा में सवार एक महिला के साथ अभद्रता करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वह महिला को थप्पड़ मार रहा है। जब महिला ने इसका विरोध किया तो दरोगा ने अपनी पिस्टल निकाल ली । हालांकि घटना के दौरान दरोगा वर्दी पहने हुए नहीं है। वायरल वीडियो का पुलिस अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया।
ई-रिक्शा सवार महिला से मारपीट। कार सवार व्यक्ति ने महिला पर थप्पड़ बरसाए। थप्पड़ मारने के दौरान महिला पर तानी पिस्टल। वीडियो हुआ वायरल। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मेरठ रोड का मामला । @Uppolice @hapurpolice @dgpup #meerutroad #Hapur pic.twitter.com/fCJicLrBmp
— khabarwala24 (@khabarwala24) August 7, 2024
दरोगा हुआ सस्पेंड (Hapur)
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। आनन फानन में पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने लाइन में तैनात दरोगा शेर सिंह को सस्पेंड कर दिया।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपी दरोगा के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।