Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के आनंद विहार कालोनी निवासी एक महिला से एक युवक ने 1.31 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने पीड़िता को फर्जी चैक दे दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
आनंद विहार निवासी सुनीता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पुत्र योगेश शर्मा की करीब तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पुत्र का 15 लाख रूपये का बीमा था । जिसमें वह नॉमिनी थी। बीमा कम्पनी को लापरवाही से बीमा की राशि उसे नहीं मिल सकी। वह बहुत परेशान थी तब आनन्द विहार हापुड में ही रहने वाला मोहित अग्रवाल जो कुछ माह से उन्हें जानता था । उसने बताया कि वह बीमा कम्पनी मैं अच्छी जानकारी रखता है और बीमा की राशि दिलवा देगा। यह बात कर वादा करके और भरोसे का लाभ उठाकर बीमा के पैनलटी सर्वे और अतिरिक्त चार्ज के रूप में 101600 रुपये आन लाईन व तीस हजार रुपये नकद मोहित अग्रवाल द्वारा ले लिये गए ।
पीड़िता को दिए फर्जी चैक (Hapur)
जब बीमें का पैसा नही आया तो दो माह के टालमटोल के बाद तीन अलग अलग चैक फर्जी प्रत्येक चैक 1444745 रूपये के दिये जो बैंक में फर्जी पाए गए । पीड़िता ने बताया कि उसके बीमे के उक्त सभी मूल कागजात मोहित अग्रवाल दवारा ले लिए थे ।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।