Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के 75 युवाओं को चयनित कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के पहले चरण में पांच लाख की परियोजना पर चार वर्ष तक 100 फीसदी ब्याजमुक्त ऋण मिलेगा।
उद्योगों को किया जाएगा प्रोत्साहित (Hapur)
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। योजना के लिए बैंक व विभाग मिलकर सहयोग करेंगे। इससे पहले स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही जिले के उद्योग विभाग में आवेदन हुए हैं। शासन का उद्देश्य है कि जनपद में इस प्रकार के उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाए। जिससे कि पूंजी निवेश को बढ़ाया जा सकेगा। सरकार का उद्देश्य है कि योजना के द्वारा आगामी 10 वर्षों में 10 लाख नई सूक्ष्य ईकाइयां पूरे प्रदेश में स्थापित हो सकें।
बैंक और विभाग मिलकर कर रहे काम (Hapur)
उपायुक्त उद्योग का कहना है कि योजना को लेकर जिले में 75 युवा उद्यमियों को ऋण देने का लक्ष्य अभी मिला है। यह लक्ष्य आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ेगा। आवेदनों पर लगातार बैंक और विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
योजना के लिए यह रखी गईं शर्तें (Hapur)
– आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष रखी गई है।
– शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास होनी चाहिए, इसमें इंटरमीडिएट पास व समकक्ष को वरीयता दी जाएगी।
– आवेदक सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं जैसे – विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, तकनीकी शिक्षा वाले को वरीयता दी जाएगी।
50 हजार की मिलेगी सब्सिडी (Hapur)
पहले चरण में पांच लाख तक की परियोजनाओं पर चार वर्ष तक 100 फीसदी ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा, इसमें प्रदेश सरकार 50 हजार रुपये की सब्सिडी भी देगी। उद्योग में निर्माण से जुड़ी नई ईकाइयां व सेवा क्षेत्र में बिक्री से जुड़ी परियोजनाएं शामिल होंगी।