Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आॅन डिमांड वाहन चोरी करते थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार रात को क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य बाइकों पर सवार होकर गांव सुल्तानपुर की तरफ आ रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने गांव सुल्तानपुर अंडरपास के निकट संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को संदिग्ध बाइकों पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया । पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जिला मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव सिसौली निवासी आकाश, गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव किल्हौड़ा निवासी सोनू, हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के तगासराय निवासी गौरव व लोधीपुर निवासी शिवम है।
यह किया गया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे/निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 08 मोटर साइकिल व एक स्कूटी एवं 08 फर्जी नंबर प्लेट, 04 फर्जी आरसी तथा अवैध चाकू बरामद किया गया है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर/अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद व मेरठ में चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
फर्जी आरसी तैयार कर बेच देते थे वाहन (Hapur)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर व फर्जी कूटरचित आरसी तैयार कर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।