Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अमजद खान) भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत का आयोजन फ्री गंज रोड पर कचहरी के पास में स्थित जिला कैंप कार्यालय पर हुआ। जिसमें किसानों के मुद्दों को जोरशोर से उठाया गया और उपनिदेशक (कृषि) को किसानों की समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसका संचालन मेरठ मंडल संघठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल और अध्यक्षता जिला सचिव ओमबीर सिंह ने की है।
तहसील स्तर पर स्थापित करें सरसों के केंद्र (Hapur)
मासिक पंचायत में जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में सरसों की अच्छी पैदावार को ध्यान में रखते हुए जनपद में काम से कम तहसील स्तर पर अभिलंब सरसों क्रिया केंद्र स्थापित किया जाए। सिंभावली और बृजनाथपुर गन्ना मिलो का 2023- 2024 पेराई सत्र समाप्त होने को है लेकिन वर्तमान सत्र का केवल लगभग एक महीने का गन्ना भुगतान किया गया है जिसका ब्याज सहित अविलम्ब कराया जाए।
माइनरों की कराएं सफाई (Hapur)
प्रदेश सरकार की किसानों को नलकूप एवं मीटर लगाने की अनिवार्य तय करते हुए नलकूपों के विद्युत बिल माफ करने की घोषणा की गई है जिसे भारतीय किसान यूनियन हापुड़ सर्वसम्मति से अस्वीकार करते हुए तय किया गया है कि पंजाब एवं अन्य सरकारों की तरह बिना मीटर लगाए गए बिल माफ होने चाहिए ।
भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों के यहां किसी भी बहाने नलकूपों पर मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। जनपद हापुड़ में समस्त माइनरों की सफाई कराकर प्रत्येक माइनर में आखिरी टेल तक पानी पहुंचाया जाए ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सके।
यह रहे मौजूद
मासिक पंचायत में महिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, तहसील अध्यक्ष ज्योति शर्मा, जिला संरक्षक पीके वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला सचिव अखिल कुमार, तहसील अध्यक्ष नवीन त्यागी, तहसील अध्यक्ष रविंद्र सिंह, तहसील महासचिव रूचिन त्यागी, तहसील महासचिव गौतम सिंह, तहसील कौषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, जिला संरक्षक प्रकाश शर्मा, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिला संगठन मंत्री पालूराम, योगेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, प्रधान देशपाल सिंह, राशिद खान, नौशाद खान, हरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, ओमेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, राहुल कुमार, इरफान खान, मालविंदर सिंह, प्रवेश शर्मा और अनिल कुमार समेत सैकड़ो जनपद व ब्लॉक, तहसील, ग्राम स्तरीय समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहें।