Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Jagannath Rath Yatra श्री जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति, हापुड़ द्वारा 24 वीं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई ।
यहां से शुरू हुई रथ यात्रा (Hapur Jagannath Rath Yatra)
रथ यात्रा का शुभारंभ पुराना बाजार स्थित श्री शिव मंदिर से प्रारंभ होकर सर्राफा बाजार, मेरठ चौकी, चंडी रोड होती हुई चंडी रोड पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर विश्राम हुई । रथ यात्रा का शुभारंभ पंडित अखिलेश शर्मा द्वारा महाप्रभु जगन्नाथ जी का पूजन कराकर किया गया ।
रथ यात्रा महोत्सव में वृंदावन से कार्तिक कृष्ण गोस्वामी , आशुतोष जी महाराज, हिसार से दिव्य दास , हरिद्वार से स्वामी रविंद्रानंद महाराज, गाजियाबाद से भैया नवनीत प्रिया दास , साहिबाबाद से भैया नरेश , गाजियाबाद से वरुण तोमर , गोवर्धन धाम से विष्णु प्रिया , वृंदावन से गौरदास , देवबंद से ठाकुर नवरंगी लाल मंदिर के आचार्य निकुंज गोस्वामी जी के साथ-साथ हापुड़, बुलंदशहर, गुलावठी, पिलखुआ सहित अनेक जिलों एवं शहरों से पधारे रसिकों ने उत्सव का महाआनंद लिया ।
चंदन तिलक लगाकर किया स्वागत (Hapur Jagannath Rath Yatra)
बाहर से आए रसिक जनों ने निताई गौर राधेश्याम एवं आये जगन्नाथ भगवान आज हरिपुर में जैसे अनेक भजनों पर भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया । रथ यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा एवं चंदन तिलक के साथ स्वागत किया गया । रथ यात्रा में भक्तों का जोश देखते ही बन रहा था ।
महाप्रभु जी की आरती कर किया स्वागत (Hapur Jagannath Rath Yatra)
रथ यात्रा प्रारंभ होने से पहले मोहल्ला ब्रह्मनान में हरिओम अग्रवाल के निवास से पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो कि खारी कुआं, चाह कमाल होते हुए शिव मंदिर पर विश्राम हुई । पालकी में विराजित भगवान श्री जगन्नाथ जी का पंचाभिषेक हुआ। रथयात्रा के मध्य अनेक स्थानों पर भक्तों ने नाना प्रकार की प्रसादी वितरण कर भव्य स्वागत किया गया। श्री चण्डी मंदिर एवं श्री महावीर दल मंदिर में रथ पर सवार महाप्रभु जी की आरती कर स्वागत किया ।
इनका रहा सहयोग (Hapur Jagannath Rath Yatra)
रथयात्रा में हरिओम अग्रवाल, गोपाल शर्मा, राजेश ,संजय, सुशील, सौरभ, पवन, अजय, मोनू, जीतू, अनुराग, गोपाल मैडिकल, संजू, पं. संतोष त्रिपाठी, त्रिलोकचंद, मोहनलाल , राजेन्द्र, जय भगवान, नवीन, सौरभ प्रदीप, दीपांशु, विपिन, निकुंज, रतनलाल, विनय, अमित जिप्पी, नरेन्द्र पप्पू, विशाल आदि का विशेष सहयोग रहा ।