Sunday, September 8, 2024

Hapur Jagannath Rath Yatra भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से निकाली रथयात्रा, बारिश की फुहारों के बीच भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur Jagannath Rath Yatra Khabarwala24 News Hapur : भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में शहर में रविवार को धूमधाम से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। बारिश की फुहारों के बीच शहरवासी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। संकीर्तन मंडली ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। भगवान के जयघोष से शहर की गलियां गूंज उठी।

पुराना बाजार शिवमंदिर से शुरू हुई रथ यात्रा

मोहल्ला ब्रह्मनान में सुबह छह बजे भगवान जगन्नाथ का अभिषेक किया गया। इसके बाद पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर से सुबह आठ से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व ही हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल होने के लिए पुराना बाजार पहुंचना शुरू हो गए। इसके बाद श्रद्धालुओं में भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने की होड़ मच गई। यात्रा में वृंदावन, देवबंद, दादरी से पधारी संकीर्तन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया।

Hapur Jagannath Rath Yatra भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से निकाली रथयात्रा, बारिश की फुहारों के बीच भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु

पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का किया जोरदार स्वागत

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में पूरा शहर समा गया हो। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। रथ यात्रा में शहर के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के शर्बत, आइसक्रीम, छोले चावल, कचौड़ी आलू, कढ़ी चावल, बिस्कुट, धूपबत्ती आदि वितरित की जा रही थी और भगवान जगन्नाथ के जयघोष गूंज रहे थे। दोपहर 12 बजे भगवान जगन्नाथ को महाभोग लगाया गया।

भजनों पर जमकर झूमे श्रद्दालु

वृंदावन धाम से पधारे आशुतोष महाराज के भजनों से रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु जमकर झूमे। समिति के पदाधिकारियों भगवान जगन्नाथ का विशेष श्रृंगार किया गया और वृंदावन के कारीगरों द्वारा रथ को फूलों से सजाया गया। फूलों की महक से पूरा शहर महक उठा। रथ यात्रा में गाजियाबाद, पिलखुवा, बुलंदशहर, वृंदावन आदि शहरों से रसिकजनों ने पधारकर जगन्नाथ महोत्सव में चार चांद लगा दिए। रथ यात्रा श्री लक्ष्मीनारयण मंदिर पर विश्राम हुई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

Hapur Jagannath Rath Yatra भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से निकाली रथयात्रा, बारिश की फुहारों के बीच भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु

बेहतर रही व्यवस्था

रथयात्रा महोत्सव को लेकर नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी। यात्रा के दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। यात्रा में पुलिस बल तैनात रहा और ड्रोन कैमरे के द्वारा यात्रा की निगरानी की गई। यात्रा के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ खुद मौके पर पहुंचकर यात्रा की निगरानी की और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद

यात्रा के दौरान हरिओम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राकेश वर्मा, गोपाल, संजय, नवीन, सौरभ, राजू, जीतू, पप्पू, अनुराग, मोनू, गोविंद, प्रदीप, अमन, आयुष, स्पर्श, अमन आदि का सहयोग रहा।

Hapur Jagannath Rath Yatra भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से निकाली रथयात्रा, बारिश की फुहारों के बीच भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु Hapur Jagannath Rath Yatra भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से निकाली रथयात्रा, बारिश की फुहारों के बीच भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु Hapur Jagannath Rath Yatra भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से निकाली रथयात्रा, बारिश की फुहारों के बीच भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!