Khabarwala 24 News Hapur : Hapur(तुषार जैन) मेरठ रोड स्थित जैन समाज के कार्यकारिणी सदस्यो की एक बैठक समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे दशलक्षण महापर्व, रथयात्रा एवम कवि सम्मेलन के कार्यक्रमो की समीक्षा की गई।

आगामी वर्षों में और बेहतर निकलेगी रथ यात्रा (Hapur)
जिसमे सभी सदस्यो ने सभी कार्यक्रमो के सफल आयोजनों की प्रशंसा की तथा विधान संयोजक,रथयात्रा संयोजक,कवि सम्मेलन संयोजकों को बधाई दी। मीटिंग में यह तय किया गया की कवि सम्मेलन, रथयात्रा से अगले दिन ही कराया जाए । रथयात्रा को और बेहतर किया जाए जिसमे हापुड़ के साथ साथ अन्य जिलों दिल्ली,लुधियाना आदि के बैंड और झांकी ज्यादा हो।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक मे संरक्षक सुधीर जैन, नितिन जैन एंव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, मंत्री आकाश जैन, चेयरमैन राजेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य मनोज जैन, आर के जैन,सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, अर्चित जैन, आशीष जैन, हिमांशु जैन, मीडिया प्रभारी तुषार जैन आदि लोग उपस्थित थे।