Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (भानू त्यागी) यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों व ई-रिक्शा में बैठकर महिलाओं के पर्स, नगदी, आभूषण व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह की दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोदीनगर रोड से शमशाद रोड से मोहल्ला न्यू भीमनगर थाना हापुड़ देहात निवासी से रेखा व केला को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई आरोपी महिलाओं ने चार अक्तूबर की शाम सवा चार बजे ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहीं गांव अतरौली निवासी परी के पर्स को चोरी कर लिया था।
पर्स में उनकी दो अंगूठी, आधार कार्ड व अन्य सामान रखा हुआ था। इसके अलावा चार सितंबर की सुबह 11 बजे पिलखुवा के मोहल्ला मुंशीनगर धोबी घाट निवासी मुस्कान पिलखुवा स्थित एसबीआई बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर अपनी पासबुक में एंट्री कराने लगी थी। इस दौरान 30 हजार रुपये की नगदी से भरे थैले को ब्लैड से काट कर चोरी कर लिया था। दोनों मामलों का कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
वारदात से पहले करती थी रैकी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई आरोपी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कीमती सामान/आभूषण पहने हुए महिलाओं की रैकी कर उनके साथ बस एवं अन्य वाहनों में सवारी बनकर बैठती हैं और मौका पाकर उनके आभूषण/पर्स आदि चोरी कर ले जाती हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पीली धातु के आभूषण (02 मंगल सूत्र, मोतियों की एक माला पैन्डिल सहित, एक चैन, 04 अंगूठी, एक जोडी टॉप्स, एक जोडी कुण्डल, 09 लॉकेट, 02 लोंग, एक नथ) कुल वजन करीब 08 तोले । सफेद धातु के आभूषण (06 जोडी पायल, एक कर्धनी (कमर बन्द), 02 पैन्डिल चैन सहित, एक चैन (03 छल्लो वाली), 03 जोडी कडे, 06 जोडी चुकटी, 02 अंगूठी, एक छल्ला) कुल वजन 1.25 किलोग्राम , 8,300 रुपये, 8 मोबाइल फोन , 2 बैग (पर्स) व 2 आधार कार्ड बरामद किए हैं।

