Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली हापुड़ नगर का कक्षा आठवीं की छात्रा जिया को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। पुलिस की कार्यशैली के बारे में जिया को जानकारी दी गई।
पुलिस की कार्यशैली की दी जानकारी (Hapur)
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालवय की कक्षा आठ की छात्रा जिया को मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली हापुड़ नगर का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने जिया को थाने की बीट व्यवस्था, थाने के अभिलेख आदि के बारे में जानकारी दी। मालखाना, मालखाने में साक्ष्यों को कैसे रखा जाता है। पुलिस गश्त आदि के बारे में जानकारी दी।
जनसुनवाई में दिए निर्देश (Hapur)
एक दिन की थाना प्रभारी जिया ने जनसुनवाई की तो मोहल्ला शिवदयालपुरा निवासी सलीम ने पारिवारिक विवाद के संबंध में शिकायती पत्र दिया। जिस पर जिया ने पुलिस टीम को जांच करने के लिए भेजा। इसके अलावा थाना परिसर का भ्रमण किया।थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा जिया को एक दिन थाना प्रभारी बनाया गया है। छात्रा को पुलिस की कार्यशाली व प्रदेश सरकार की हेल्पलाइन सेवाएं, विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।