Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) लीगल सेल के तत्वावधान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन दस्तोई रोड परं संपन्न हुआ। पार्टी पदाधिकारियों ने शोषित व वंचित समाज की निशुल्क कानूनी लड़ाई लडक़र उन्हें न्याय दिलाने का संकल्प लिया।
अन्याय नहीं होने दिया जाएगा (Hapur)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन श्याम आर्य ने कहा आसपा की लीगल सेल शोषित व वंचित समाज की निशुल्क कानूनी लड़ाई लडक़र उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेगी। इसके साथ ही किसी भी समाज के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
2027 में बनेगी आसपा की सरकार (Hapur)
विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शिरीष ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने में लीगल सेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी को साथ लेकर संगठन मजबूत कर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आसपा पार्टी की सरकार बनानी है।
मसंद कुमार बने आसपा लीगल सेल के अध्यक्ष
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि जिले में आसपा का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस दौरान एडवोकेट अरुण कुमार मसंद को आसपा लीगल सेल जिलाध्यक्ष हापुड़ मनोनीत किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश गौतम, प्रदेश सचिव एडवोकेट सुशील आजाद, वीर सिंह गौतम, जोगिंदर सिंह, हरीश कुमार मुकेश प्रधान लोधी, राकेश सैनी, नरेंद्र द्राविड़, सिकंदर खान आदि मौजूद रहे।