Wednesday, July 3, 2024

Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 पर श्रद्धालुओं को आवागमन के दौरान जाम के झाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने अमरोहा जनपद के साथ मिलकर रूट डायवर्जन की रणनीति बनाई है। जिसके अनुसार 21 जून की रात में बारह बजे से रूट डायवर्जन लागू होगा जो 22 जून की दोपहर बारह बजे तक रहेगा।

प्रतिमाह पूर्णिमा अमावस्या के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं गंगा में आस्था की डुबकी लगाने और पूजा अर्चन करने के लिए ब्रजघाट पहुंच रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर भीषण जाम लगने से गंगा भक्तों के साथ ही यहां से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के अफसरों ने रूट डायवर्जन प्लान बनाया है।

–क्या है रूट डायवर्जन प्लान (Hapur)

छिजारसी टोल प्लाजा- (Hapur)

दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

थाना हापुड देहात के सामने 

गाजियाबाद / पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना हापुड देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

ततारपुर चौराहा

मेरठ / खरखौदा/ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद/अमरोहा जाने वाला भारी वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड बाईपास, सोना पैट्रोल पम्प के सामने से, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद /अमरोहा को जायेगें।

स्याना चौपला (Hapur)

मेरठ /गढ़मुक्तेश्वर से मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा/अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल को जायेगें।

Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन Hapur ज्येष्ठ पूर्णिमा मेला: नेशनल हाईवे नौ पर 21 जून की रात बारह बजे से होगा रूट डायवर्जन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!