Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में प्रथम बार संगीतमय श्री राम कथा की अमृत वर्षा का शुभारंभ मुख्य यजमान विपिन गुप्ता, शिखा गुप्ता (विनायका बिज़्टेक प्राइवेट लिमिटेड)एवं परिवार द्वारा समिति के महामंत्री विनोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
इन मार्गों से निकाली कलश यात्रा (Hapur)
श्री राम कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा श्री महावीर दल श्रीचंडी रोड से प्रारंभ होकर मेरठ गेट पुलिस चौकी होते हुए सर्राफा बाजार से बड़ी मंडी से छोटी मंडी पटिया से बाजार बजाजा से कसेरठ बाजार से होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर कोठी गेट पर संपन्न हुई। श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री रामचरितमानस जी की विधिवत आरती रविंद्र गुप्ता (प्रधान) विनोद कुमार वर्मा (महामंत्री) उमेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) एवम समिति के पदाधिकारियों द्वारा की गई तथा श्री राम कथा प्रारंभ की गई।
श्री राम कथा के महात्तम की कथा सुनाई (Hapur)
श्री राम कथा के प्रथम दिवस श्री पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी महाराज श्री धाम वृंदावन (जो कि श्री राम मंदिर के महंत भी हैं)और प्रथम दिन की श्रीराम कथा में उन्होंने भगवान श्री राम जी के जन्म लेने के बहुत से कारण श्री राम कथा के महात्तम की कथा क्यों सुनाई जाती है और किसने किसको सुनाई का वर्णन किया गया। श्री राम कथा को सबसे पहले भगवान शंकर जी ने माता सती जी को यह कथा सुनाई। एक बार तीर्थराज प्रयाग में माघ महीने का आयोजन किया गया था। देवताओं मनुष्यो गंधर्वों यक्ष हो या कोई भी हो सभी लोग माघ में जब मकर राशि पर सूर्य आता है तो उसे समय सभी लोग आते हैं और त्रिवेणी यमुना गंगा सरस्वती के संगम में स्नान करते हैं और पुण्य कमाते है और उस समय एक बहुत बड़े संत है ।
श्री राम की कथा श्रवण कराई (Hapur)
याज्ञवल्क्य जी भारद्वाज जी के आश्रम में गए और यही प्रश्न कि श्री राम जी कोन हैं और इनकी कथा किसने किसको सुनाई यही प्रकरण वहा चला और याज्ञवल्क्य जी जो परम विद्वान है उन्होंने भारद्वाज जी को श्री राम की कथा श्रवण कराई । वहीं से श्री राम कथा का होने का जो एक प्रचलन है वह चला । शंकर जी ने पार्वती जी को सुने और आगे चलकर कुछ रहस्यों के बारे में श्रीकांत कुटुम्ब जी ने गरुड़ भगवान को सुनाई यह सब चरित्र राम कथा के महत्व में श्रवण होने की विधि में आते हैं। गोस्वामी तुलसीदास जी जो की श्री रामचरितमानस को कलयुग में लिखने वाले हैं उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
श्री राम कथा के दौरान कार्यक्रम संयोजक नवीन गुप्ता डी.के. अग्रवाल, नवीन वर्मा, कपिल अग्रवाल, रतनलाल ठेकेदार, सुयश वशिष्ठ, अतुल सोनी, रामकुमार गर्ग, शुभम गोयल एडवोकेट, विमल वर्मा, कमल वर्मा, अंकुर गर्ग, मुकुट लाल वर्मा, तनिश गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।