Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कांवड़ यात्रा को लेकर शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। जनपद से निकलने वाले शिवभक्तों के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से लेकर पुलिस कर्मियों की जनपद के कांवड़ मार्गों पर तैनाती कर दी है। जनपद भर में 365 सीसीटीवी कैमरे और 80 आईपी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से से पुलिस पल पल की जानकारी लेगी।
दो अगस्त को है शिवरात्रि (Hapur)
दो अगस्त को शिवरात्रि का पर्व है। इस दिन हजारों की संख्या में शिवभक्त पतित पावनी गंगा से जल लेकर भोला बाबा का जलाभिषेक करेंगे। शिवभक्तों का हरिद्वार, गौमुख, ब्रजघाट जाने का क्रम शुरू हो गया है। सड़कों पर बम-बम भोले, हर-हर महादेव का उद्घोष सुनाई देने लगा है। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिसने भी खाका तैयार किया है।
पुलिस ने यह की है व्यवस्था
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयार है। जनपद में पड़ने वाले कांवड़ मार्ग पर 365 सीसीटीवी कैमरे और 80 आईपी कैमरों को लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस के ड्रोन कैमरे भी कांवड़ियों की निगरानी करेंगे।
अस्थाई कंट्रोल रुम करेंगे निगरानी (Hapur)
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सात अस्थाई कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इन सभी कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों और आईपी कैमरों का पूरा रिकार्ड रहेगा। जनपद के जिन शिवालयों पर जलाभिषेक होगा, वहां की भी पूरी निगरानी इन कंट्रोल रूम में होगी। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 21 अस्थाई चैक पोस्ट, पांच बैरियर, 11 पिकेटी भी बनाए गए हैं। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी।
जनपद के यह हैं प्रमुख मंदिर
जिले में सबली महादेव, चंडी मंदिर, छपकौली मंदिर, चंडी मंदिर पिलखुवा, प्राचीन दहपा मंदिर पिलखुवा, शिव मंदिर कल्याणपुर, नक्का कुंआ, प्राचीन भूतेश्वर मंदिर पर शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है।
क्या कहते है पुलिस अधिकारी (Hapur)
शिवभक्तों के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। कांवड़ मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। भारी वाहनों और छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया है। नीतिन भटनागर, अपर पुलिस अधीक्षक