Khabarwala 24 News Hapur: यूनिवर्सल मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
इन्होंने प्राप्त की बेल्ट
एकेडमी के विद्यार्थियों ने येलो स्ट्रिप, आॅरेंज व ग्रीन बेल्ट के लिए परीक्षा दी। एकेडमी के छात्रों में दिशी और अनन्या शर्मा ने ग्रीन बेल्ट, मानविक विश्वकर्मा ने आॅरेंज बेल्ट तथा अतुल्य मोहन, यानिश अग्रवाल और नीलभ कृष्ण ने येले स्ट्रिप बेल्ट प्राप्त की। एकेडमी के परीक्षक आकाशवीर चौहान और प्रियांशु पवार ने छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली।
शानदार शक्ति संतुलन की कला (Hapur)
इस मौके पर एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक नरेंद्र चौहान ने कहा कि कराटे सिर्फ तोड़ फोड़ का नाम नहीं है, बल्कि यह गति व शक्ति का शानदार शक्ति संतुलन की कला है।