Hapur Khabarwala 24 News Hapur:कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा किनारे लगने वाले गंगा मेला 17 नवंबर से शुरू होगा। इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
डीएम ने दिए यह निर्देश
डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष के सापेक्ष इस बार मेले का आयोजन बेहतर तरीके से किया जाएगा। मेले के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 14 नवंबर तक मेला स्थल पर सभी आपात सेवाएं जैसे फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम स्थापित कर दी जाएं। झूलों को विद्युत सुरक्षा के मानकों को पूर्ण करने के बाद ही संचालित किया जाए।
समय से पूरी की जाए सभी तैयारी
उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी से कहा कि समय से गन्ने की फसल कटवाने के लिए किसानों को समय से ही सूचित कर दिया जाए, जिससे कि वह कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले से पूर्व अपने खेतों से गन्ने को काट सके। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के लिए नक्शे के अनुसार अपने विभाग के कार्यों को सुनिश्चित कर लें, जिससे मेले की व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। बैठक में सीडीओ प्रेरणा सिंह समेत जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेला अधिकारी, अधिशासी अधिकारीगण, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उपनिदेशक कृषि सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।