Khabarwala 24 News Hapur: Hapur व्यापारी नेता और समाजसेवी स्वर्गीय नरेश चंद्र अग्रवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर एक छबील प्याऊ एवं ठंडा शरबत वितरण का कार्यक्रम पारस स्टील वालों की प्याऊ कसेरठ बाजार में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए पुष्पपंजली अर्पित की।
व्यापारियों के हितो की लड़ाई लड़ता रहूंगा (Hapur)
कसेरा एसोसिएशन के महामंत्री गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि उनकी पिता जी का अचानक से जाना पूरे परिवार को शोकाकुल कर गया, उनका पूरा प्रयास है कि में उनके पद्चिन्हों पर चलता रहूं और व्यापारियों के हितो की लड़ाई लड़ता रहूंगा। वरिष्ठ मंत्री योगेन्द्र अग्रवाल (मोनू) ने कहा कि असमय नेता जी का जाना व्यापारिक समाज के लिए ऐसी अपूर्तीय छति है जो जीवन मे कभी पूरी नही हो सकती । उन्होंने व्यापारियों के हित के लिए सैकड़ो लड़ाईया लड़ी ओर व्यापारी को राहत दिलाने का कार्य किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में बिजेंद्र पंसारी,अशोक बबली,योगेन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र जैन जिम्मी ,अशोक गोयल,सुखमाल जैन,सचिन गोयल,गोविन्द अग्रवाल, योगेश जैन, राजेश जैन, मोनू जैन,जितेन्द्र कंसल,बबलू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, चन्डी प्रसाद,अमन गुप्ता,विनीत जैन,आशु जैन,विक्की जैन,अंकुर गोयल आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।