Khabarwala 24 News Hapur: Hapur स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति द्वारा आयोजित शाहिद मेले में शनिवार की रात्रि को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें वीर रस के कवि मोहित शौर्य ने मंच का संचालन किया।
इन कवियों ने समा बांधा (Hapur)
वीर रस के कवि डॉक्टर अर्जुन सिंह सिसोदिया ,गीतकार मनोज कुमार ,हास्य व्यंग्य के कवि सुनहरी लाल तुरंत, वीर रस के कभी सौरव राणा ,गीतकार पंकज राणा ने उपस्थित सभी श्रोताओं का अपनी वाणी व कविताओं से उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थिति रही।
प्रतिनिदन अपने वैभव को प्राप्त कर रहा मेला (Hapur)
स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण किसी भी प्रकार के वी आई पी आयोजन से शहीद मेला समिति अपने को दूर रखे हुए हैं। 4 जून तक चुनाव आचार संहिता के बाद सभी वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के प्रोग्राम में आगमन होंगे ऐसा शहीद मेला समिति ने तय किया है। मेला दिन प्रतिदिन अपने वैभव को प्राप्त कर रहा है।