Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) Hapur किसान सेना (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने कहा है कि किसान हमारे देश का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व की रीढ़ होता है। इसीलिए हमारे देश में किसान को अन्नदाता के नाम से पुकारा जाता है।जिस प्रकार जाबाज जवान हमारे देश की सीमा की रक्षा करता है। इसी प्रकार किसान अपना खून-पसीना बहकर अपने खेतों को सींचता है। तभी तो हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था कि खेत में किसान, सीमा पर जवान।
क्या बोले किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Hapur)
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार बुलंदशहर रोड स्थित वंश गार्डन, हापुड़ में आयोजित किसान सेना के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने भी एक नारा दिया था कि देश की खुशहाली का रास्ता गांव की गलियों और खेतों की हरियाली से होकर जाता है।
किसान आयोग बनाने की मांग (Hapur)
उन्होंने कहा कि किसान सेना के गठन का उद्देश्य किसान, मजदूर और मज़लूमों की आवाज को बुलंद करके उन्हें न्याय दिलाना है ताकि किसी भी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी को उनका शोषण करने का मौका न मिल सके। जो कोई भी किसानों की ओर उंगली उठाएगा, किसान सेना उस उंगली को तोड़ने का काम करेगी। साथ ही चौधरी अवनीत पंवार ने किसान आयोग बनाने की मांग करते हुए कहा कि जब हर प्रकार के आयोग बनाए जा सकते हैं फिर किसान आयोग क्यों नहीं बनाया जा सकता।

आबिद हुसैन बने जिलाध्यक्ष (Hapur)
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने जनपद हापुड़ के संगठन का जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन को बनाया, जबकि युवा विंग का जिलाध्यक्ष आजाद चौधरी को बनाया गया है।
किसानों के हक की लड़ी जाएगी लड़ाई (Hapur)
राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मोहम्मद शमी ने कहा कि आज के समय में यदि कोई सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है तो वह है किसान। उसका कदम-कदम पर शोषण हो रहा है। चाहे गन्ना मिल मालिक या हमारे देश व प्रदेश की सरकार। सब के सब किसान को मोहरा बनाकर उसका शोषण करने पर तुले हैं किन्तु किसान सेना अब ऐसा नहीं होने देगी। किसान सेना किसानों की लड़ाई मरते दम तक लड़ती रहेगी। चाहे इसके लिए हमें गन्ना मिल मालिक या सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े।
किसानों का शोषण नहीं होने देंगे (Hapur)
राष्ट्रीय महामंत्री गौरव यादव ने कहा कि किसान सेना को जमीन पर उतारा ही इसलिए है कि कोई भी किसान, मजदूरों व मजबूरों-लाचारों की आवाज को दबा न सके। हम किसी भी कीमत पर अपने भाइयों का शोषण नहीं होने देंगे। किसान सेना किसान, मजदूरों व मजबूरों-लाचारों की आवाज बनकर काम करेगी और कर भी रही है।
संगठन को मजबूत किया जाएगा (Hapur)
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंकित कुशवाह ने कहा कि किसान सेना का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि जय जवान, जय किसान, जय किसान सेना के नारे को बुलंद किया जाए। इसके साथ-साथ हमारे संगठन के लोग गरीब, लाचार, मजलूम, किसान और मजदूरों को न्याय दिलाने का कार्य करें। राष्ट्रीय मंत्री अफ़रोज खान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं होती हैं उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य किया जाए। अपने संगठन में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम किया जाए।
संगठन में होती है बड़ी शक्ति (Hapur)
प्रदेशाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है और संगठन शक्तिशाली बनाने का कार्य उसका कार्यकर्ता व पदाधिकारी करते है। अगर हमारा संगठन मजबूत है तो हम किसी भी प्रकार की लड़ाई अपने संगठन के माध्यम से लड़ सकते है। अपनी आवाज बुलंद करके कहो कि किसान सेना अब बच्चा नहीं रही वह पूरी तरह से जवान हो चुकी है। वह अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम है।
किसानों की लड़ाई जिम्मेदारी के साथ लड़ी जाएगी (Hapur)
प्रदेशाध्यक्ष चिकित्सक प्रकोष्ठ डा. अकील अहमद ने कहा कि खुद ही को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से यह पुछे कि बता तेरी रजा क्या है। हमें अपने आप को इतना बुलंद करना है कि जो हर कोई आकर कहे कि हमें तो किसान सेना में जाना है वहीं हमारी लड़ाई पूरी ज़िम्मेदारी के साथ लड़ सकती है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
अभिनंदन समारोह में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राकेश नगर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष शहजाद अली, जिलाध्यक्ष गाजियाबाद आरिफ़ खान, महिला विंग हापुड़ की जिलाध्यक्ष दीपिका चुँग, अली मुर्तजा, अफ़रोज सभासद, शहजाद, सुलेमान, मंसूर, रिहान खान जिला सचिव अलीगढ़, रिजवान खान सक्रिय कार्यकर्ता अलीगढ़, इसरार, हामिद खान, नौशाद अहमद, शमशाद अली, श्यामसुंदर भुर्जी, रश्मि, रीना, मिथलेश गौतम, सोनू वंश गार्डन वाले, महबूब आलम, अज़हर, मोहसिन, नदीम, ताहिर, गुफ़रान, नेता जी इसरार, कारी ज़ाहिद व कारी नईम समेत अनेकों लोग मौजूद थे।