Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन में स्थित एक फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर झुलस गया। गंभीर हालत में उसने अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार गांव लाखन स्थित एक फैक्ट्री में गांव गालंद निवासी आकाश तोमर मेंटीनेंस का काम करता था। शुक्रवार की सुबह आकाश ग्लैंडर पर काम कर रहा था। तभी अचानक करंट लगने से वह झुलस गया। हादसे होते ही फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में अन्य मजदूरों आकाश को निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
फैक्ट्री में काम करते समय आकाश की मौत होने की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण अस्पताल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।