Khabarwala 24 News Hapur: Hapur इंडियन बैंक ने एमएसएमई में उद्योग की नई योजनाओं का शुभारंभ हुआ। इसमें उद्यमियों ने भी भाग लिया। वक्ताओं ने योजनाओं में ब्याज दरों पर जानकारी दी गई।
उद्योग ऋण के बारे में दी जानकारी
उद्योग उपायुक्त आशुतोष सिंह ने एमएसएमई से जुड़ी योजनाओं को बताया। बैंक की ओर से उद्योगों को 8.75 प्रतिशत दर पर लोन की जानकारी दी गई। साथ ही मशीन, कार समेत अन्य उद्योगों पर ऋण के बारे में भी बताया।
सहयोग का दिया आश्वासन (Hapur)
हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि बैंक द्वारा उद्यमियों का पूरा सहयोग किया जा रहा है। इसका उद्यमियों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि कम ब्याज व कम पेपर वर्क का सभी फ़ायदा उठाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया।