Khabarwala 24 News Hapur: Hapur leopard जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर में खेत पर काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur leopard)
जानकारी के अनुसार गांव सालारपुर में दो किसान बृहस्पतिवार की सुुबह को खेतों पर काम कर रहे थे। इसी दौरान झाडिय़ों की तरफ से तेंदुआ आए, जिसको देख किसान वहां से भागने लगे। लेकिन तेंदुए ने दोनों किसानों पर हमला कर दिया। गांव में तेंदुआ होने की सूचना पर किसानों एकत्र होकर खेतों पर लाठी डंडे लेकर पहुंचे, लेकिन तेंदुआ वहां से झांडिय़ों में छिपकर बैठ गया है।
मौके पर पहुंची टीम (Hapur leopard)
सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग टीम ने तेंदुएं की तलाश शुरु कर दी है। तेंदुए के होने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। किसानों ने वन विभाग से गांव में जंगल के इलाके में पिंजरा लगवाने और जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह मे बताया कि टीम द्वारा गांव सालारपुर में जांच कराई जा रही है, जरुरत पडऩे पर गांव में पिंजरा भी लगवाया जाएगा।