Friday, December 27, 2024

Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Leopard गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव सलारपुर में खेत पर काम कर रहे तीन किसानों पर बृहस्पतिवार को तेंदुए ने हमला कर दिया था। घायलों को ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। खेतों पर गेहूं काटने वाले किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग टीम तेंदुए की तलाश में लगे हुए हैं।

Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना

क्या था पूरा मामला (Hapur Leopard)

गांव सलारपुर के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया था कि बृहस्पतिवार को गांव चितौड़ा के रहने वाले पीयूष और सलारपुर के योगेंद्र सुबह के समय में खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान झाडिय़ों की तरफ से एक तेंदुआ आया, जिसको देख किसान वहां से भागने लगे। लेकिन तेंदुए ने तीनों किसानों पर हमला कर दिया। तीनों किसानों के पेट, पैर और हाथों पर नाखून और दांतों से हमला किया है। किसानों ने बताया कि जिस समय तेंदुआ हमला कर रहा था, वह दृश्य खौफनाक था। तीनों मौत के मुंह से निकलकर आए हैं, अन्यथा तेंदुआ के शिकार भी हो सकते थे। जिसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग समेत गांव के लोग एकत्र हो गए और लाठी डंडे लेकर खेत पर पहुंच गए। जिसके बाद तेंदुआ वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक आम के बाग में पहुंच गया।

तेंदुएं की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम (Hapur Leopard)

तेंदुए की दहशत के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक अधिकारी एके जानू टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने टीम के साथ मिलकर जंगल में तेंदुए की तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी।

Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना
पिंजरे और सीसीटीवी कैमरे लगाए (Hapur Leopard)

वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दो टीमों कागटन किया गया है। इसके अलावा अलग अलग स्थानों पर पिंजरे और सीटीवी कैमरों को लगवाया,ताकि तेंदुएं को जल्द से जल्द पकड़ में आ सकें।

छह जिलों से पहुंची टीम (Hapur Leopard)

तेंदुए के जंगल में होने की सूचना पर हापुड़ जनपद के अलावा नोएडा, दादरी, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर समेत अन्य स्थानों से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।

Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना
क्या बोले अधिकारी (Hapur Leopard)

गांव सलारपुर में तेंदुआ के हमले से तीन किसान घायल हुए हैं, तेंदुए की तलाश के लिए टीम लगा दी गईं है, लगातार गश्त की जा रही है, प्रयास है कि जल्द ही तेंदुएं को पकड़ लिया जाएगा।- करन सिंह, वनक्षेत्राधिका

Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना Hapur Leopard सलारपुर में तेंदुए की तलाश में जुटी टीमें, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles