Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबा वाले हैं ग्रुप द्वारा बालाजी महाराज का संकीर्तन राजेंद्र नगर हापुड़ में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भजनों पर जमकर झूमे श्रद्दालु (Hapur)
संकीर्तन में बाबा के भक्तजन दूर दूर से भाग लेने के लिए पहुंचे। बालाजी तेरा द्वारा लगे है प्यारा, हम चले बालाजी के द्वार ,हे राम मेरी नैया उस पर लगा देना , मैया मेरी मैया नैया लगा दो पार आदि भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
संसार में सुख पाएगा (Hapur)
गुरुदेव शुशान्त तोमर ने बताया कि बाला जी बाबा को जो इंसान मनाएगा वह संसार में सुख पाएगा और अंततः शांति भी मिलेगी। बरेली, बुलन्दशहर, मेरठ, दिल्ली, गुलावठी, सपनावत, समाना, खुर्जा आदि स्थानो से सैकड़ों भक्त बाबा के संकीर्तन में आनंद लेते नज़र आए। प्रसाद का वितरण किया गया।

