Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां फ्री गंज रोड पर कांवड़ियों के सेवार्थ शिविर लगाया गया।
देवों के देव हैं महादेव (Hapur)
संस्था अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि भगवान महादेव देवों के देव हैं। वे आदिदेव हैं। भगवान शिव के अनंत रूप हैं। महादेव हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा आराध्य हैं। सचिव शालू ग्रोवर एवं कोषाध्यक्ष आरती सिंघल ने कहा भगवान शिव ही इकलौते ऐसे देव हैं जिन्हें सुर और असुर दोनों ही पूजते हैं। वरिष्ठ अधिकारी सिमरन गोयल ने कहा शिव सत्यम शिवम सुंदरम का ही रूप है।
हर हर महादेव का हो रहा उद्घोष (Hapur)
पदाधिकारी पारुल जिंदल ने कहा कि महादेव को भोले बाबा इसलिए भी कहा गया है कि वे थोड़ी सी भक्ति एवं पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं।
डा प्रेमलता तिवारी ने कहा शिवरात्रि हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस दिन से ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। मनीषा शर्मा ने कहा हर हर महादेव का जयकारा हर मंदिर में सुनने को मिल जाता है। इस अवसर पर ज्योति साहनी,डा अनिल बाजपेई,एवं प्रमोद जिंदल आदि मौजूद थे।