Wednesday, January 22, 2025

Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur : Hapur लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित टूनाइट रेस्टोरेंट में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

इन्हें दिलाई शपथ (Hapur)

कार्यक्रम के अधिष्ठापन अधिकारी विनय सिसौदिया ने नई कार्यकारिणी में डा. आराधना बाजपेई को अध्यक्ष शालू ग्रोवर को सचिव आरती सिंघल को कोषाध्यक्ष रेखा सिंह को पीआरओ की शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस गौरव अपने कार्यों से उत्कर्ष को प्राप्त करेगा।

भविष्य की योजनाओं को बताया (Hapur)

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर उनका ध्यान ज्यादा रहेगा।अपने साथियों के सहयोग से वे अपने क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी । सचिव शालू ग्रोवर ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सेवा कार्यक्रमों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। पूर्व अध्यक्ष पारुल जिंदल ने अपने सभी साथियों के अनमोल सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

सेवा कार्यों के लिए कृत संकल्पित (Hapur)

वरिष्ठ अधिकारी सिमरन गोयल ने कहा संस्था का यह पौधा जो उन्होंने रोपित किया था आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है।कोषाध्यक्ष आरती सिंघल एवं पी आर ओ रेखा सिंह ने सेवा कार्यों के लिए कृत संकल्पित होने पर बल दिया।

सेवा कार्यों से हमें असीम सुख की प्राप्ति होती है (Hapur)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष अशोक मित्तल ने कहा लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने बहुत ही अल्प समय में अपने सेवा कार्यों से पूरे डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 में एक अलग पहचान बनाई है। सेवा कार्यों से हमें असीम सुख की प्राप्ति होती है।मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है। सेवा हमारे जीवन के मुख्य उद्देश्यों में एक होना चाहिए। मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पंकज बिजलवान ने कहा कि निस्वार्थ भाव के साथ किसी की सेवा करना सच्ची सेवा की श्रेणी में आता है। इस कार्य से जो सुख की प्राप्ति होती है वह अवर्णनीय है।

समाज सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है (Hapur)

मुख्य वक्ता इंटरनेशनल इंडोर्सी विनय मित्तल ने कहा कि कुछ अच्छा करने का जज्बा हमेशा हमारे मन में रहना चाहिए। सेवा परमोधर्म का हमें ध्यान रखना चाहिए। समाज सेवा से हमें पुण्य की प्राप्ति होती है। उपमंडलाध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने अपने उदबोधन से पहले नए सदस्य डा. सुनीता शर्मा को इंडक्शन करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा जो दूसरों के के लिए जीता है वही जिंदगी है। जरूरतमंद एवं गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई श्रेष्ठ कार्य नहीं है।

बोलते समय शब्दों का चुनाव आवश्यक (Hapur)

शामली से आए नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने कहा कि हमें शब्दों पर ध्यान देना चाहिए ये शब्द ही हैं जो हमें जोड़ देते हैं,जो तोड़ देते हैं । अपना और पराया बनाने की क्षमता इन शब्दों ने होती है इसलिए हमें बोलते समय शब्दों का चुनाव अवश्य करना चाहिए ।कार्यक्रम का सफल संचालन कवि एवं प्रसिद्ध साहित्यकार डा अनिल बाजपेई ने किया।

इन्हें किया सम्मानित (Hapur)

लायंस क्लब स्टार के सचिव विशाल मल्होत्रा ने गौरव की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई,सिमरन गोयल,पारुल जिंदल को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर ललित गोयल, प्रमोद जिंदल, पारुल, डा. आराधना बाजपेई , सिमरन गोयल, आरती सिंघल, नीतू गर्ग, डा सीमा सिंह, गरिमा त्यागी, जागृति शर्मा, मनीषा शर्मा, एडवोकेट ज्योति, मिली सिंघल, डा प्रेमलता तिवारी, रेखा सिंह, शालू ग्रोवर, श्रुति शर्मा, सुनीता स्वामी, सुनीता शर्मा, दीपिका जैन, ममता अरोड़ा, ज्योति साहनी, डा सुनीता शर्मा, मंजी गर्ग, रीमा, सोना सिंह, शिल्पा त्यागी आदि मौजूद थे।

Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह Hapur लायंस क्लब हापुड़ धूमधाम से हुआ अधिष्ठापन समारोह

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles