Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Lions Club लायंस क्लब ने प्याऊ सेवा के तहत सातवां वाटर कूलर एकेपी इंटर कालेज में लगाया। इस वाटर कूलर से छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। पवन कुमार आर्य के सौजन्य से इस वाटर कूलर को लगवाया गया।
रेलवे पार्क में भी लगेगा वाटर कूलर (Hapur Lions Club)
प्राेजेक्ट के चेयरमैन अजय मित्तल ने बताया कि अगला वाटर कूलर रेलवे पार्क में लगाया जाएगा। शहर में जहां-जहां जरूरत है, उसके अनुसार वहां पर यह प्याऊ लगाए जाए। एकेपी इंटर काॅलेज के अध्यक्ष नरेंद्र आर्य, आनंद आर्य ने फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया।
समाज सेवा से जुड़े कराए जा रहे कार्य (Hapur Lions Club)
लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन एसएम ने बताया कि क्लब लगातार शहर में समाजसेवा से जुड़े कार्य कर रहा है। जिसका सीधा लाभ शहरवासियों को मिल रहा है। सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि इस माह में अभी दो और प्याऊ लगाए जाएंगे। कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य ने बताया कि क्लब द्वारा लगातार स्कूली बच्चों की आंखों की निशुल्क जांच कराकर उपचार भी कराया जा रहा है। कोई स्कूल कैंप लगवाना चाहता है तो वह भी उनसे संपर्क कर सकते हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur Lions Club)
इस दौरान आनंद आर्य, रविंद्र गर्ग, राजीव सिंहल, आदित्य गोयल, ध्रुव गुप्ता, अनुज जैन, अतुल चौकड़ायत, अखिलेश गर्ग, लवी गर्ग अादि मौजूद रहे।