Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लायंस क्लब हापुड़ द्वारा अपने आठवें स्थायी प्रोजेक्ट का आठवां लायंस प्याऊ का लोकार्पण आज रेलवे पार्क फ्री गंज रोड पर किया गया।
जिला न्यायालय में भी लगेगा लायंस प्याऊ
इस बार का लोकार्पण पूर्व नगर पालिका चेयरमैन के.के मित्तल द्वारा किया गया। यह प्याऊ लायन स्व श्री सुरेंद्र गुप्ता की स्मृति में उनके पुत्र लायन ध्रुव गुप्ता (किरण प्लास्टिक ) द्वारा लगवाया गया। इस मोके पर लायंस प्याऊ प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय मित्तल जी द्वारा बताया गया कि यह सेवा लायंस क्लब हापुड़ द्वारा लगातार की जा रही हैं। इसी श्रंखला में बहुत जल्द एक लायंस प्याऊ जिला कोर्ट में लगाया जाने वाला हैं।
सेवा कार्य करना क्लब प्रमुख उद्देश्य (Hapur)
प्रमुख उद्यमी एवं समाज सेवी संजय कृपाल ने बताया कि लायंस क्लब हापुड़ का मुख्य उद्देश्य सेवा कार्य करना हैं। इससे जन हित को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। रेलवे पार्क में घूम रहे लोगो ने लायंस क्लब के इस कदम को सराहा और कहा कि प्रतिदिन हजारों लोग यहां आते हैं जिनको इस लायंस प्याऊ का लोगों को फायदा मिलेगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर राकेश वर्मा , ध्रुव गुप्ता , राजीव सिंघल , अजय मित्तल , लायन क्लब के अध्यक्ष सचिन एसएम,सौरभ अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल , पुनीत मित्तल , राजीव सिंघल आदि लायन सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहें ।