Thursday, April 10, 2025

Hapur मुख्यमंत्री से मिले विधायक सदर विजय पाल आढ़ती,करोड़ों के विकास कार्य कराने पर किया आभार व्यक्त

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये से कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

इन कार्यों के लिए किया आभार व्यक्त (Hapur)

विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा राजमार्ग 24 से ततारपुर जाटव बस्ती तक लगभग 58.57 लाख ,राजमार्ग 235 से हितकारी फार्म हाउस होते हुए असौडा मार्ग लगभग 55.36 लाख रुपये से सड़क निर्माण, ग्राम खड़खड़ी से मलकपुर गुरुद्वारा संपर्क मार्ग लगभग 43.97 लाख,बछलौता ब्रिज की पटरी लगभग 77.55 लाख, सालेहपुर से कोटला मार्ग लगभग 8.15 लाख, नली इंटर कॉलेज से लोधा राजपूत की मंडी तक लगभग 26.53 लाख, बड़ौदा सियानी से सालेपुर मार्ग लगभग 20.87 लाख, बाबूगढ़ बी.बी. नगर रोड पेट्रोल पंप से गढ़ी मार्ग लगभग 39.58 लाख,ग्राम उबारपुर रोड से भटियाना हापुड़ रोड 59.42 लाख,बाबूगढ़ बी.बी. नगर मार्ग से बागड़पुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 67.55 लाख,दोयमी, धनौरा,वझीलपुर,असरा मार्ग से खड़खड़ी मलकपुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 80.31लाख, ग्राम हरसिंहपुर से कोटला मार्ग का नव निर्माण कार्य लगभग 1.28 करोड,ग्राम हिमायुपुर तोता प्रजापति के मकान से लेकर शमशान घाट तक मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 80.72 लाख,बाबूगढ़ बागड़पुर मार्ग से पुलिस लाइन मार्ग का नवनिर्माण कार्य लगभग 70.76 लाख, अलीपुर मुगलपुर मार्ग से दयानतपुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य 180.62 लाख के विकास कार्यो की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया

कचहरी की जमीन के लिए धनराशि जारी होने पर किया आभार (Hapur)

विधायक विजय पाल आढ़ती ने बताया कि मुख्यमंत्री का कचहरी की भूमि के लिए धनराशि जारी करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही अनुरोध किया कि निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी जारी कराई जाए ताकि जिला न्यायालय का भवन बन सके और वादकारियों और अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

तेजी से कराए जाएंगे विकास कार्य (Hapur)

विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि मुख्यमंत्री से हापुड़ विधान सभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य कराए जाएंगे। विधायक ने बताया कि उनका पूरा प्रयास है कि हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य हो सकें। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Hapur मुख्यमंत्री से मिले विधायक सदर विजय पाल आढ़ती,करोड़ों के विकास कार्य कराने पर किया आभार व्यक्त Hapur मुख्यमंत्री से मिले विधायक सदर विजय पाल आढ़ती,करोड़ों के विकास कार्य कराने पर किया आभार व्यक्त Hapur मुख्यमंत्री से मिले विधायक सदर विजय पाल आढ़ती,करोड़ों के विकास कार्य कराने पर किया आभार व्यक्त Hapur मुख्यमंत्री से मिले विधायक सदर विजय पाल आढ़ती,करोड़ों के विकास कार्य कराने पर किया आभार व्यक्त Hapur मुख्यमंत्री से मिले विधायक सदर विजय पाल आढ़ती,करोड़ों के विकास कार्य कराने पर किया आभार व्यक्त

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles